Skip to main content

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप D एग्जाम की तैयारी कैसे करे Rajasthan High Court Group D Exam ki taiyari kaise kare Rajasthan High Court ki taiyari kaise kare

Rajasthan High Court Group D Exam ki taiyari kaise kare 

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप D एग्जाम की तैयारी कैसे करे 


 

Rajasthan High Court Exam Best Preparation Tips 

 

1.)  टाइम टेबल जरूर बनाए

अगर हम किसी भी competitive exam की तैयारी कर रहे है तो हमे सबसे पहले एक निश्चित time table बनाना चाहिए और उस पर अमल करके रोजाना अध्ययन करना चाहिए। इसके बाद हमे Rajasthan high court परीक्षा के Syllabus का अच्छे से अध्ययन करना होगा और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। सिलेबस में जो टॉपिक दिए गए है हमे उन्ही की अधिक से अधिक तैयारी करनी चाहिए। जिस भी Subject में आप थोड़े कमजोर है उसे थोड़ा ज्यादा समय देने की कोशिश करे।

 

2.) शॉर्ट नोट्स बनाते चले -

किसी भी एग्जाम की तैयारी करते समय साथ ही साथ उसके शॉर्ट नोट्स बनाते चले। ताकि जब एग्जाम के लिए हमारे पास कम समय बचा हो तो हम नोट्स की मदद से हम आसानी से रिवीज़न कर सके।

 

3.) स्वयं पर आत्मविश्वास रखे -

परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आपको खुद पर आत्मविश्वास रखना चाहिए क्योकि अक्सर विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से कर लेते है, लेकिन परीक्षा देते समय उनके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तो परीक्षा में प्रश्न का सही उत्तर आते हुए भी आप उत्तर को गलत कर के जाते हैं।

 

4.) पढ़ाई के लिए योजना बनाए -

परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले हमें पढाई के लिए योजना बनानी होगी कि कैसे पढ़ाई करनी है, क्या क्या पढ़ना है, इसलिए परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको अपनी परीक्षा के बारे में सभी जानकारी पता होनी चाहिए जैसे - परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि, योग्यता आदि।

 

5.) नियमित पढ़ाई जरूर करें -

किसी भी competitive exam को क्रैक करने के लिए हमे निरंतर पढ़ाई करनी चाहिए। निरंतर पढ़ाई करने से आप समय पर परीक्षा के पूरे सिलेबस को कंप्लीट कर पाएंगे। आपको प्रत्येक दिन कम से कम 5-6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।

 

6.) अध्ययन के लिए एकांत जगह चुने -

जब आप किसी भी competitive exam की तैयारी कर रहे तो अध्ययन करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करे जहां शोर हो। ऐसी जगह पर अध्ययन करे जहां टीवी, रेडियो या गाने चल रहे हो। एकांत में एग्जाम की तैयारी करे ताकि आप डिस्टर्ब हो।

 

7.) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल जरूर करें -

आपको पिछले 5-10 वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल जरूर करना चाहिए, इससे आपको पेपर के पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और आपके आत्मविश्वास का स्तर बढ़ जाएगा।


यह भी पढ़े : -

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे 

कुछ अन्य Tips

1.) आप किसी भी चैप्टर या टॉपिक को पढ़े तो, तो उसे पूरे ध्यान और मन लगाकर पढ़े। यदि आप बहुत कुछ पढ़ चुके है, लेकिन यदि आपको समझ में कुछ नहीं आया तो वो सही नहीं है, इसलिए जो कुछ पढ़े थोड़ा पढ़े लेकिन पूरा फोकस लगाकर पढ़े।

2.) किसी भी topic को रटने के बजाय समझ कर पढ़े।

3.) उस topic या चैप्टर को पहले पढ़े, जो आपको आसान लगे और जो अधिक Marks के हो। 

4.) परीक्षा की तैयारी के लिए किसी अच्छे लेखक की किताब ख़रीदे।

5.) संतुलित आहार ले और अपने शरीर की सेहत के लिए रोजाना योग और प्रणायाम करे।

यह भी पढ़े : -

लैब असिस्टेंट की तैयारी कैसे करे 

 

Rajasthan High Court Group D Exam Pattern 

 

Subject Name

No. of Questions

Marks

 

सामान्य हिंदी

40

40

सामान्य अंग्रेजी

25

25

राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां

20

20

Total

85

85

 

 

Rajasthan High Court Group D Syllabus 2020

 

हिंदी

 

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि, विलोम-शब्द, पर्यायवाची शब्द, काल, शब्द- शुद्धि, वाक्य- शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियां, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द, व्यंजन। 

 

अंग्रेजी

 

Tense, Articles, Active & Passive Voice, Direct & Indirect speech, Models (Command, Request, Permission, Probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One Word, Gender, Adjective, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex Compound, Sentences, Vocabulary.

 

G.K. (सामान्य ज्ञान)


राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें, राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा, राजस्थान के मेले, त्यौहार, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक दर्शनीय स्थल, राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार, राजस्थान के लोक देवी देवता, राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य। 


 


 

Rajasthan High Court Group D Previous Papers PDF Download

 

 

Rajasthan High Court Group D Previous Papers PDF Download : General Hindi

Download

Download PDF Of Rajasthan High Court Class IV Question Papers : General English

Download

Rajasthan High Court Class 4 Rajasthan Culture and Dialectics Old Papers Download PDF

Download

 


मित्रो, अगर आपको हमारी यह पोस्ट "राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी एग्जाम की तैयारी कैसे करे" पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए। इसी तरह के articles पढ़ने के लिए आप हमारे blog को follow कर सकते हैं, ताकि जब भी हम ऐसे article publish करे तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद.

Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Open Comments
Close comment