Skip to main content

पटवारी एग्जाम को क्रैक कैसे करे राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare

राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे 


Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips



पटवारी एग्जाम को क्रैक कैसे करे   राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे  Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare


Rajasthan Patwari Exam Preparation Tips :

नमस्कार दोस्तों, आज की ये पोस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो राजस्थान पटवारी एग्जाम की तैयारी कर रहे है और जो इस एग्जाम को क्लियर करना चाहते है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे और इस एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks और इसके सम्पूर्ण Syllabus के बारे में जानेंगे।

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हमे Rajasthan Patwari Exam को क्रैक करने के लिए हमे किस तरह से तैयारी करनी चाहिए और किस topic या subject का सिलेबस के अनुसार कैसे अध्ययन करना चाहिए किस topic को पढ़ने से कम से कम समय में अच्छे Marks स्कोर कर सकते है।

यदि अभ्यर्थी प्रभावी तरीके से Rajasthan Patwari Exam (RSMSSB) की तैयारी करना चाहते है तो उनको सबसे पहले Rajasthan Patwari Exam के Syllabus का गहन रूप से अध्ययन करना चाहिए। पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे हम आपको कुछ Preparation Tips बता रहे है जो आपकी तैयारी में बहुत मददगार साबित होंगे।

मित्रो, आप सभी तो जानते ही होंगे कि पिछली बार राजस्थान पटवारी परीक्षा (RSMSSB) में दो एग्जाम हुए थे, लेकिन इस बार पटवारी परीक्षा में केवल एक ही एग्जाम होगा, इसलिए अभ्यर्थियों के पास इस परीक्षा को पास करने का यह एक सुनहरा अवसर है। राजस्थान पटवारी की परीक्षा अगले साल 28 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसलिए हमे अभी से अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। ताकि समय पर हम अपना कोर्स कम्प्लीट कर सके।


 

Patwari Exam के लिए : Maths (गणित) की तैयारी कैसे करे


1.)  Maths की तैयारी के लिए आप पहले आसान प्रश्नो को हल करे और फिर उसके बाद कठिन प्रश्नो की ओर बढे। 

2.)  Maths के प्रश्नो को हल करने से पहले उसके concept को समझे। 

3.)  पटवारी परीक्षा के पिछले 5-10 वर्षो के प्रश्न- पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करे। 

4.)  वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, सूत्र और टेबल को याद जरूर करे ताकि आप परीक्षा के समय जल्दी से जल्दी question को solve कर सके और इससे आपका टाइम भी बच जाएगा। 

5.)  formula का इस्तेमाल करके प्रश्न को हल करने का प्रयास करे और अपनी कैलकुलेशन पर पकड़ मजबूत करे। 

6.)  Maths की बेहतर तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप इसका जितना ज्यादा अभ्यास करोगे उतनी ही ज्यादा Maths पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाएगी। 

7.)  Maths की तैयारी के लिए Mock Test Paper का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे। 

8.)  Maths के प्रश्न solve करने के लिए आप कुछ Short Tricks का भी उपयोग कर सकते हो। 

9.)  आपको अपनी लिखने की गति भी तेज़ करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि परीक्षा में आपका कोई प्रश्न छूटे ना। 



 

Patwari Exam के लिए : Reasoning (तर्कशक्ति) की तैयारी कैसे करे

 

1.)  Reasoning की तैयारी के लिए आप पहले उन सवालो को हल करे जो आपको आसान लगे और फिर उसके बाद कठिन सवालो की ओर बढे। 


2.)  Reasoning में ऐसी बहुत सी Tricks है जिससे आप प्रश्न को जल्दी से जल्दी solve कर सकते है। इन Tricks की सहायता से से अधिक से अधिक प्रश्नो को हल करके इसमें निपुणता हासिल करे। 

3.)  पटवारी की पुराने प्रश्न-पत्रों को हल जरूर करे, इससे आपको परीक्षा के पैटर्न, पेपर के पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और आपको ये पता चल जाएगा की इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।  

4.)  Analytical & Logical Reasoning, Puzzle, आकृतिक तर्कशक्ति परीक्षण, कोडिंग- डिकोडिंग आदि का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे।  

5.)  वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, टेबल, कॉन्सेप्ट आदि का समय-समय पर अभ्यास करे। 




 

Patwari Exam के लिए : General Knowledge (सामान्य ज्ञान) की तैयारी कैसे करे

 

पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए आप पिछले वर्षो की परीक्षाओ में पूछे गए G. K. के प्रश्नो का अधिक से अधिक अभ्यास करे। हमें General Knowledge (सामान्य ज्ञान) के विषय को गहराई से समझने का प्रयास करना चाहिए। इस विषय की मदद से आप Exam में अच्छे Marks स्कोर कर सकते है। 

इस बार पटवारी परीक्षा में राजस्थान G. K. के साथ ही भारत की G. K. के प्रश्न भी पूछे जाएंगे। इसलिए पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए हमें भारत की G. K., राजस्थान की G. K.और Current Affairs को भी पढ़ना पड़ेगा क्योकि ये अति महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें G. K. की एक अच्छी Separate बुक खरीदनी पड़ेगी। जिसमे राजस्थान के सामान्य ज्ञान (G. K.) और भारत के सामान्य ज्ञान (G. K.) से सम्बंधित सभी Topic शामिल हो। 

Current Affairs की तैयारी के लिए हमें प्रतिदिन अखबार पढना चाहिए और देश विदेश में क्या हो रहा हैं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।जो विशेष घटनाएँ होती हैं उनकी एक सूची बना लेनी हैं और इस तरह से आप करंट अफेयर्स को याद रख सकते हैं। हम चाहे तो Internet से भी G.K. और Current Affairs की तैयारी कर सकते है।



 

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam Pattern 2020

 

Scheme of Examination

Subject

Number of Questions

Total Marks

Genreal Science, History, Polity and Geography of   India, General Knowledge, Current affairs

38

76

Geography,   History, Culture and Polity of Rajasthan

30

60

General English & Hindi

22

44

Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency

45

90

Basic Computer

15

30

Total

150

300



 

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam Syllabus 2020

 

 

Genreal Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current affairs

 

1. विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल

2. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक 18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक घटनाएं

3. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास

4. भारत की भौगोलिकविशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव

5. समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं



Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan


1. राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं

2. राजस्थान की प्रशासनिकव्यवस्था, राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग,लोकनीति

3. सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे

4. स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागरण एवं   राजनीतिकएकीकरण

5. लोक कलाएं, चित्रकला औरहस्तशिल्प एवं स्थापत्य

6. मेले, त्यौहार, लोक संगीतएवं लोक नृत्य

7. राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत साहित्य

8. राजस्थान के धार्मिकआंदोलन, संत एवं लोक देवता

9. महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल

10. राजस्थान के प्रमुखव्यक्तित्व




 

General English & Hindi


 सामान्य हिंदी

1. दिए गए शब्दों की संधि एवंशब्दों का संधि-विच्छेद

2. उपसर्ग एवं प्रत्यय - इनकेla;ksx से शब्द-संरचना तथाशब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय कोपृथक करना, इनकी पहचान

3. समस्त सामासिक पद कीरचना करना, समस्त सामासिक पद का विग्रह करना

4. शब्द युग्म का अर्थ भेद

5. पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द

6. शब्द शुद्धि दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना

7. वाक्य शुद्धि - वर्तनी संबंधीअशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणअशुद्धियों का शुद्धिकरण

8. वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द

9. पारिभाषिक शब्दावली - प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द

10. मुहावरे एवं लोकोक्ति

 

General English

 

1. Comprehension of unseen passage.

2. Correction of common error, correct usage.

3. Synonym/antonym.

4. Process and idioms.

 


 

Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency

1. Making series / analogy

2. Figure Matrix questions, classification

3. Alphabet test

4. Passage and conclusions

5. Blood relations

6. Coding - Decoding

7. Direction sense test

8. Sitting arrangement

9. Input output

10. Number ranking and Time square

11. Making judgements

12. Logical arrangement of words

13. Inserting the missing character/number

14. Mathematical operation, average, ratio

15. Area and volume

16. Percent

17. Simple and compound interest

18. Unitary method

19. Profit and loss

 

 

Basic Computer

1. Characteristics of computer.

2. Computer organisation including RAM, ROM, File system, input devices, computer software-relationship between hardware and software.

3. Operating system.

4. MS-Office  (Exposure of word, Excel/Spread sheet, PowerPoint).

 


 

Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips & Tricks

 

1.)  पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए हमे सबसे पहले एक निश्चित टाइम टेबल बनाना होगा।  


2.)  राजस्थान पटवारी परीक्षा के सिलेबस में कौन -कौनसे topic शामिल है, इसका एग्जाम पैटर्न क्या है हमे ये जानना होगा और इसके सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करना होगा। 

3.)  हमे पहले उन topics या chapters को पढ़ना चाहिए जो हमे easy लगे और जो अधिक अंक के हो। 

4.)  Mock Test का अभ्यास ज्यादा से ज्यादा करे।  

5.)  किसी भी competitive exam को clear करने के लिए हमे अपने आप पर आत्मविश्वास होना बहुत जरुरी है इसलिए एग्जाम के समय में आप अपने अंदर आत्मविश्वास जरूर रखे। 




 

Rajasthan Patwari Exam Best Books

 

Name of Book

Book

 Patwari Bharti Pariksha  

Rai

Publication

 Rajasthan 2020 Part-1 (Rajasthan Bugol)

 

  Lakshya

 Rajasthan Samanya Gyan 2020

  

Dharohar

 


 

 

Rajasthan Patwari Previous Year Paper

 

RSMSSB Patwari Previous Papers

Click Here

 

Rajasthan Patwari Question Paper

Click Here

 

Rajasthan Patwari Sample Paper

Click Here

 

Raj Patwari Old Papers PDF

 

Click Here

 

 

 

 

Rajasthan patwari Previous year Paper download

 

Rajasthan RSMSSB Patwari Model Question Papers

General English

 

Rajasthan Patwari Last Five Years Solved Papers

Reasoning

Rajasthan RSMSSB Revenue Patwari Previous Papers

Quantitative Aptitude

 

Rajasthan Patwari Previous year Papers

General Knowledge

RSMSSB Patwari Previous year Papers

Computer Knowledge

 

 

मित्रो, अगर आपको हमारा यह लेख राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे पसंद आया हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए। इसी तरह के और articles पढ़ने के लिए आप हमारे blog को follow कर सकते हैं, ताकि जब भी हम ऐसे article publish करे तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद।

Comment Policy: Please write your comments that match the topic of this page's posts. Comments that contain links will not be displayed until they are approved.
Open Comments
Close comment